सिम्स बिलासपुर के रिटायर्ड न्यूरो सर्जन डॉ अशोक येंडे 18 सितंबर को कुनकुरी में देंगे सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में मरीजों का पंजीयन प्रारम्भ

Picture of Kritika

Kritika

SHARE:

 

the prime news जशपुर बिलासपुर के ख्याति प्राप्त न्यूरो सर्जन डॉ अशोक येंडे 18 सितंबर रविवार को कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की निःशुल्क जाँच परीक्षण करेंगे. न्यूरो से संबंधित मरीज अपना पंजीयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी मे करा सकते है, इसके लिए अधिकृत जानकारी बीएमओ कुनकुरी डॉ किरण कुजूर से प्राप्त कर सकते है.

आदिवासी क्षेत्र में लोगों बेहतर चिकित्सा एवं सलाह के लिए माध्यम एम्पावरमेन्ट आफ ट्राइबल एवं रूरल ऑर्गनाइजेसन के द्वारा संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के मार्गदर्शन में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बिलासपुर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ अशोक येंडे 18 सितंबर को कुनकुरी में सेवाएं प्रदान करेंगे
ज्ञात हो न्यूरो सर्जन डॉ अशोक येंडे
Mch ( neuro surgeon) है और रिटायर्ड प्रोफेसर सिम्स बिलासपुर है इन्होने अपनी सेवाएं सिम्स के अलावा एसईसीएल बिलासपुर में भी दी है.

Kritika
Author: Kritika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,