रायपुर: छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित मां कौशल्या मंदिर में भक्तों का आना-जाना बढ़ गया है। वहीं राज्य सरकार भी इसे संवारने में जुटी हुई है। मां कौशल्या मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है। लेकिन इसमें ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाया है और ग्रामीण प्रशासन के काम से आक्रोशित दिखाई दे रहे है।
दरअसल, विधानसभा से एक किलोमीटर दूर ज्ञान गंगा स्कूल से चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है। जिसके लिए इस मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम नरदहा और पचेड़ा में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाया है।