अंग्रेजी हुकूमत के खौफ थे सरदार पटेल : डॉ.रक्षित, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह शासकीय राम भजन एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ आयोजन,मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के मजबूत इरादों के वीर सपूत राष्ट्रीय एकता को एक सूत्र में बांधने वाले भारतीय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह को जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के स्वर्ण जयंती सेमिनार हॉल में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया l

कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार रक्षित ने लौह पुरुष के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुरूआत की l तत्पश्चात डॉ. रक्षित ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसा नाम है जिसने अंग्रेजी हुकूमत को अपने तौर तरीकों से व अपने तेवरों से संकट में डाल रखा था उनके मजबूत इरादों से अंग्रेजी सत्ता के आला अधिकारी भी घबराते थे l उनके विचार राष्ट्रीयता से ओतप्रोत थे वह पूरे भारत को एक महान भारत के रूप में देखना चाहते थे उसी के परिणाम स्वरूप आजादी के बाद पूरे रियासतों को एक सूत्र में बांधना अत्यंत दुष्कर कार्य था परंतु अपने इसी भावना के कारण भारतीय रियासतों का विलीनीकरण कर संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों ने या यूं कहें राष्ट्रीय आंदोलन के वीर शहीदों ने जिस अखंड भारत की परिकल्पना की थी उस अखंड भारत के सपने को बारडोली के सरदार ने पूरा कियाl तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रवीण चंद्र सतपथी ने भी सरदार पटेल के योगदान याद करते हुए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व छात्र छात्राओं से आव्हान किया इस राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपनी महती भूमिका निभाएं एवं जब भी इस राष्ट्र को हमारी जरूरत हो तो हम सबसे अगली पंक्ति में खड़े होकर राष्ट्र के लिएअपना योगदान दें एवं कार्य करेंl

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण सतपथी के मार्गदर्शन में स्वर्ण जयंती सेमिनार हॉल के सामने वाटिका नुमा स्थान विकसित कर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा औषधी युक्त पौधों का रोपण किया गया l प्राचार्य द्वारा इस स्थान को *रासेयो आयुष वाटिका* के नाम की घोषणा की गई l आज के इस कार्यक्रम में विधि विभाग के प्रो. तरुण राय के साथ-साथ अनेकों छात्र-छात्राएं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व अनेक भूतपूर्व स्वयंसेवक उपस्थित थे l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करता है l कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रेम कुमार ने किया l

Rashifal