जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर में सिकल सेल प्रबंधन केंद्र के शुभारम्भ समारोह में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवम स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ वर्चुअल बैठक में क्षेत्रीय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा जी मुख्यातिथि के रूप शामिल हुए फीता काटकर परामर्श केंद्र का किया शुभ आरंभ । सिकल सेल जैसे अनुवाशिक बीमारी के इलाज के लिए निशुल्क जांच,उपचार एवम परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस रोग से मुक्ति पाने के लिए भविष्य कार्ययोजना के बारे में चर्चा,इलाज हेतु नवीन भवन निर्माण,वाहको का जी पी एस टेगिंग,समस्त मरीजों को डिजिटल कार्ड प्रदान किया जाएगा इस रोग के उपचार हेतु अभी उपायों छत्तीसगढ सरकार लगातार प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली रोग से ग्रसित लोगो से बात की एवम स्वास्थ्य की जानकारी ली इस अवसर पर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा जी, सी ई ओ जिला पंचायत रायपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी, सिविल सर्जन डॉ पी के गुप्ता, डॉक्टर भंडारी, जिला अस्पताल पंडरी के अस्पताल सलाहकार नीरज ओझा, शिशु रोग विशेषघ डॉक्टर निलय मोजरकर, जिला मिडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे, भवन विकास एवम आईडीएसपी से अभिषेक सिंह,सहित समस्त स्टाफ उपास्थित थे।