पहले के समय पर खुलेंगे स्कूलः इस वजह से बदली गई थी टाइमिंग।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंड की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया था। अब स्कूलों का संचालन फिर से पहले की तरह ही होगा। ठंड कम होने की वजह से जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

इसके लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से आदेश जारी हो गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी कर कहा है कि 4 जनवरी को स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश जारी हुआ था। मौजूदा वक्त में ठंड का प्रकोप कम हो गया है, लिहाजा स्कूल का संचालन अब पूर्व में शासन की तरफ से जारी समय सारणी के मुताबिक किया जाएगा।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal