ताजा खबरें

एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ली बैठक,विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश,,

 

जशपुर पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने आज पत्थलगांव के जनपद पंचायत सभा कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जनपद सीईओ, ब्लॉक योजनाओं के अधिकारी और सभी पंचायत सचिवों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों को अवगत कराया कि स्वागत, संकल्प समिति का गठन किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थानीय स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को ऑनलाइन में नियमित एंट्री करने के साथ ही अधिक से अधिक जन प्रतिनिधि और जनता को शामिल करने के विषय में निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal