ताजा खबरें

एसडीएम सुश्री श्यामा पटेल ने जिले के आश्रम छात्रावास अधीक्षकों एवं मंडल संयोजको की बैठक ली,आश्रम छात्रावास में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश, साथ ही प्रयास आवासीय विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया

जशपुर,/एसडीएम सुश्री श्यामा पटेल ने कलेक्टोरेट स्थित मंत्रणा सभाकक्ष में जिले के समस्त आश्रम छात्रावास के अधीक्षकों एवं मंडल संयोजको का विभागीय स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में उन्होंने आवासीय व्यवस्था , उपस्थिति शत प्रतिशत रखने, मेनू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन, साफ सफाई, स्वास्थ्य परीक्षण, पंजी संधारण, आवासीय भवन की रखरखाव, रंगाई पुताई, हाइजिन मेंटेनेस तथा सूचना पटल पर उच्चाधिकारियों का नाम प्रदर्शित करना,और नए सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व समस्त विभागीय तैयारी के बारे में बिंदुवार जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम सुश्री श्यामा पटेल ने प्रयास आवासीय विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया । इस दौरान सहायक संचालक गोपेश मनहर, सुश्री अमृता इंदवार प्राचार्य प्रयास,आर एस पिल्ले, मंडल संयोजक अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Rashifal

Verified by MonsterInsights