ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी की चयन बैठक हुई आयोजित,कर्मचारियों की समस्याओं पर भी हुई चर्चा, सोहन राम भगत तृतीय वर्ग शास.कर्मचारी संघ जिला जशपुर के अध्यक्ष मनोनीत हुए,,,,,

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा जशपुर की बैठक प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ बैठक में प्रांताध्यक्ष के साथ धर्मेंद्र वैश्य प्रांतीय महासचिव,श्री मुक्तेश्वर देवांगन प्रांतीय महामंत्री,श्री तिलक यादव प्रांतीय सचिव एवं श्री परमानंद बंजारे अध्यक्ष तहसील शाखा लैलूंगा जिला रायगढ़ उपस्थित थे।जिला शाखा जशपुर के द्वारा निम्न एजेंडा पर बैठक आयोजित की गई थी 1.जिला शाखा पदाधिकारी का निर्वाचन 2.जिले के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा 3. अन्य विषय प्रान्ताध्यक्ष के अनुमति से ।
श्री सोहन राम भगत को जिला शाखा जशपुर के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया और उन्हें जिला तहसील एवं विकासखंड स्तर पर कमेटी गठित करने एवं कार्यकारिणी विस्तार हेतु कहा गया, कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली कर्मचारियों को पूर्ण समर्थन करते हुए सहयोग करने की बातें करें,साथ ही उन्होंने शासन की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध कर्मचारी हित में कार्य करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
श्री धर्मेंद्र वैश्य प्रांतीय महासचिव ने संघ के इतिहास की जानकारी प्रदान करते हुए सभी को संगठित होने का आह्वान किये, श्री मुक्तेश्वर देवांगन प्रांतीय महामंत्री श्री तिलक यादव प्रांतीय सचिव एवं परमानंद बंजारे ने भी सभी कर्मचारियों को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किये इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बजरंग गुप्ता ने अपने अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन प्रदान किये, कृषि स्नातक शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष श्री अविनाश टोप्पो ने कर्मचारी संघ के प्रति विश्वास जताते हुए अधिक से अधिक कर्मचारियों को संघ से जुड़ने का आह्वान किया, श्रीमती राजेश्वरी बेक जुझारू आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला शाखा जशपुर ने अपनी समस्याओं से प्रांताध्यक्ष को अवगत कराए। श्रीमती मनोरंजनी टोप्पो जिलाध्यक्ष (city) भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री टीपी कुश्वाहा के द्वारा किया गया.कार्यक्रम को संचालित करने मे श्री पोटे राम,रोहित कुमार त्रिपाठी, प्रवीण कुमार पाठक, राहुल सिन्हा,का योगदान रहा। श्री पीताम्बर सिंह वरिष्ठ सदस्य के द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारीयों पदाधिकारीयों को धन्यवाद प्रदान किए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal