मुंगेली: जिले के लोरमी लगातार कार्य वाही के बाद भी नहीं थम रही लोरमी क्षेत्र में अवैध उत्खनन का मामला बाहरी ठेकेदारों के द्बरा रात के अंधेरे में रोड कार्य के लिए अवैध उत्खनन कार्य के लिए दिया जा रहा है अंजाम ऐसे ही एक मामला ग़ाम पंचायत बुधवारा डोगरी गिट्टी खदान से सामने आया है ज़हां रात के अंधेरे में अवैध मुरूम उत्खनन कर रहे सात हाईवा एवं मुरुम खोदाई करते फोकलिन मशिन को लोरमी एस डी एम पार्वती पटेल ने जब्त कार्य वाही किया इस कार्य वाही से अवैध उत्खनन में सक़िय स्मगलरों के बीच खलबली मची हुई है।