ताजा खबरें

दो गुम बालिकाओं को 24 घंटे के भीतर शिवरीनारायण पुलिस ने किया बरामद,दोनों को नागपुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट से बरामद किया गया।

 

जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.07.2023 को शाम को लगभग 03 बजे थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के दो नबालिक बालिका अपने घर से किसी बात पर नराज होकर घर में बिना बतायें घर से कहीं चली गई थी। जिसकी सूचना थाना शिवरीनारायण को मिलने पर थाना शिवरीनारायण में गुम इंसान / धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना शिवरीनारायण द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित किया गया अलग-अलग टीम रायपुर, बिलासपुर तरफ भेजा गया था, कि *गुम बालिकाओं के द्वारा नागपुर रेलवे स्टेशन में किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल लेकर अपने परिजनो को फोन से बात किया* तब परिजनों के द्वारा मोबाईल नं को तत्काल शिवरीनारायण पुलिस को दिये जाने पर *उक्त मोबाईल को सायबर सेल की मदद से टावर लोकेशन लिया गया, पाया गया कि गुम बालिकाओं नागपुर रेलवे स्टेशन में होने*

 

तत्काल शिवरीनाराय पुलिस द्वारा विशेष टीम नागपुर के लिए रवाना किया गया। गुम नाबालिक बालिकाओं को नागपुर रेलवे पुलिस की मदद से बरामद किया गया गुम बालिकाओं का सीडब्लूसी में कथन लेखबद्ध कराया गया, बतायें कि किसी प्रकार का अपराध घटित होना नही पाया गया है।

 

गुम बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनो को पुलिस द्वारा सौपा गया है।

 

उपरोक्त कार्यावाही में प्रआर तारिकेश पाण्डेय,आर श्रीकांत सिंह का विशेष योगदान रहा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal