ताजा खबरें

जशपुर जिले के जनजातीय समाज पर समाज शास्त्र के विद्यार्थियों ने अच्छा कार्य किया-डॉ.विजय रक्षित

Advertisements
Advertisements

 

जशपुरनगर शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर, समाजशास्त्र विभाग के एम. ए.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित को लघु शोध प्रबंध सौंपा, इस लघु शोध प्रबंधन के बाह्य परीक्षक के रूप में डॉ. सुशील कुमार टोप्पो शासकीय श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर से आये थे। छात्र-छात्राओं ने अपने लघु शोध प्रबंध कार्य में जशपुर जिले के शारदा धाम में समाजशास्त्र के छात्र-छात्राएं सामाजिक समरसता का अध्ययन कर लघु शोध प्रबंध तैयार किए ग्रामीण समस्याओं, उनके रहन-सहन व विभिन्न सामाजिक कुरीतियां के समाधान और इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर गहनता पूर्वक अध्ययन कर लघु शोध प्रबंध तैयार किएं, जिसमें अमीषा बंजुआ ने कामकाजी महिलाओं के ऊपर, फुलसिता मिंज जल जीवन मिशन,दिव्या बाई ने मनरेगा पर प्रभाव,संतोषी भगत ,उरांव जनजाति, बिंदिया बाई ,सोशल मीडिया, दर्शनी बाई, महिला सशक्तिकरण, अरूणा भगत ,मद्यपान, मुनिया बाई ,मानव तस्करी, रीना बाई ,बैंगा जनजाति, कृष्ण भगत, बिरहोर जनजाति, राधा भगत, कोरवा जनजाति, प्रवीण भगत, ईसाई मिशनरियों का प्रभाव, प्रिया कुमारी ठाकुर, वृध्दाश्रम,हिमांशी ब्रह्मा ने विकलांग बालक बालिकाएं,अनुकंपा मिंज ने बाल विकास विषय पर अपना लघु शोध प्रबंध तैयार किए।
विभागाध्यक्ष जे. आर.भगत छात्र-छात्राओं के मुख्य शोध निर्देशन के इस कार्य को संपन्न किए,एवं विभाग के अतिथि व्याख्याता विद्यावती भगत, कुमारी शालिनी गुप्ता ने भी छात्र-छात्राओं के शोध कार्य के निर्देशन में सहयोग प्रदान किए। छात्र-छात्राओं के लघु शोध प्रबंध को देखने के बाद प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि सभी कार्य विश्वविद्यालय के मापदंड के अनुसार किया गया है तथा अब मुझे विश्वास है कि जशपुर जिले का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं छूटा है। मैं कार्य पर संतोष व्यक्त करता हूं।

Advertisements
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal