द प्राइम न्यूज,नेशनल डेस्क। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है।। 26 दिन तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ तगड़ी मोर्चाबंदी की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर,सत्र के दौरान उठाए जाने वालों मुद्दों पर चर्चा की है। घेरा बंदी को तगड़ा करने के लिए श्रीमती गांधी ने लोक सभा और राज्य सभा के लिए अलग अलग समूह का गठन किया है। समूह,सदन में मुद्दों को उठाने की रणनीति तैयार करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस ने समान विचारधारा वाली पार्टियों को भी सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए साथ मे लेकर चलने के लिए चर्चा की है। सत्र के दौरान विपक्षी कोरोना महामारी,टीकाकरण,महंगाई,किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला कर सकते है। इन मुद्दों को लेकर विपक्षी हंगामे के आसार भी बने हुए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक कर,विपक्षी दलों को आश्वस्त किया है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है,बशर्ते, संसद का सत्र गरिमा और मर्यादा के अनुरूप संचालित हो।
