खेल : परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एन ई एस महाविद्यालय को मिली सफलता,प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

 

जशपुर छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वधान में शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत कुल 23 महाविद्यालय की टीम प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर से क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार एवं प्रबंधक सुश्री शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में महाविद्यालय से छात्राओं ने प्रतिभागिता की, जिसमें महाविद्यालय के विक्की राम (भाला फेक ) द्वितीय स्थान,जय सिंह पैंकरा (10 km दौड़ ) तीसरा स्थान,अविनाश भगत (1500 m दौड़ ) तीसरा स्थान,(800 m दौड़)द्वितीय स्थान,प्रगति खाखा (तवा फेक ) प्रथम स्थान (गोला फेंक) तीसरा स्थान,मीनू तिग्गा(1500 m दौड़ )तीसरा स्थान प्राप्त किए। विभिन्न विधाओं में विजेता एवं उपविजेता रहे प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय रक्षित ने बधाई एवं शुभकामनाए दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय से विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे जो हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।. खेल में चयनित सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य सहित क्रीड़ा अधिकारी व समस्त प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापको एवं कार्यालयीन स्टाफ ने बधाई देते हुए आगे के खेल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।

Rashifal