दिल्ली के सरकारी स्कूल में तीसरी की छात्रा से यौन शोषण, स्पोर्ट्स टीचर गिरफ्तार।

 

 

ईस्ट दिल्ली: में न्यू अशोक नगर इलाके में नगर निगम के एक स्कूल में तीसरी की छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के मद्देनजर बुधवार को रेप, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी उमाकांत निवासी घड़ौली गांव एक्सटेंशन उम्र 45 वर्ष को अरेस्ट कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को इस मामले को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया न्यू अशोक नगर इलाके के एक सरकारी स्कूल में बच्ची की साथ यौन शोषण किया गया है। यह पता चलते ही पुलिस स्कूल पहुंच गई। यहां बच्ची के माता पिता ने बताया उनकी बेटी इस स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal