ताजा खबरें

एसएसपी ने झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का विधानसभा चुनाव को लेकर किया दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतेजामात करने के दिए निर्देश,साथी ही लोदाम चौकी एवं आरटीओ चेक पोस्ट का भी किया निरीक्षण,,,

 

⏺️ विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंड बार्डर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर नाकाबंदी लगाये जाने वाले स्थलों का चयन किया गया,

⏺️ चौकी प्रभारी लोदाम एवं आर.टी.ओ. लोदाम स्टाॅफ को अवैध गतिविधियों एवं तस्करों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के दिये गये निर्देश,*

➡️विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 01.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर(IPS) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेश देवांगन द्वारा जशपुर जिले से लगे झारखंड बार्डर क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील ग्रामों एवं स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण/भ्रमण किया गया, साथ ही नाकाबंदी लगाये जाने हेतु उपयुक्त स्थानों का चयन किया गया।
➡️चौकी प्रभारी लोदाम एवं आर.टी.ओ. के अधिकारियों को अवैध गतिविधियों एवं तस्करी की सूचना मिलने पर अविलंब कार्यवाही करने हेतु कहा गया, अवैध परिवहन एवं अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उमनि. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक द्वारा लोदाम चेक पोस्ट एवं चौकी को संवेदनशील बताते हुये उपस्थित अधि./कर्मचारियों को अत्यंत सजगता से ड्यूटी करने निर्देशित किया गया।
➡️पुलिस अधिकारियों के भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक अशोक यादव, आर.टी.ओ. के निरीक्षक श्री मिंज, उप निरीक्षक श्री धुर्वे उपस्थित थे।
——00—–

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal