ताजा खबरें

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक, प्रभारी कुमारी शैलजा और महासचिव केसी वेणुगोपाल का भी दौरा।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 19 फरवरी को होगी। राजधानी रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से यह बैठक होगी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित होने कहा गया है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, महाधिवेश को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

 

वहीं 19 फरवरी को ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी रायुपर पहुंचेंगी। वे शाम 7ः40 बजे विस्तारा की नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगी। इसके बाद महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगी और कार्यस्थल का निरीक्षण भी करेंगी।

 

21 को आएंगे केसी वेणुगोपाल

राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल 21 फरवरी को रायपुर आएंगे। सुबह वे बैंगलोर से सीधे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 10 बजे महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण करेंगे इसके बाद समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर में वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal