ताजा खबरें

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक, प्रभारी कुमारी शैलजा और महासचिव केसी वेणुगोपाल का भी दौरा।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 19 फरवरी को होगी। राजधानी रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से यह बैठक होगी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को उपस्थित होने कहा गया है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, महाधिवेश को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

 

वहीं 19 फरवरी को ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी रायुपर पहुंचेंगी। वे शाम 7ः40 बजे विस्तारा की नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगी। इसके बाद महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगी और कार्यस्थल का निरीक्षण भी करेंगी।

 

21 को आएंगे केसी वेणुगोपाल

राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल 21 फरवरी को रायपुर आएंगे। सुबह वे बैंगलोर से सीधे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 10 बजे महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण करेंगे इसके बाद समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर में वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal