जशपुर: में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 11 जनवरी से दिनांक 17 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11जनवरी जिला मुख्यालय में किया गया है।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 13-01-2023 को 33 वॉ.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस के अवसर पर सप्ताहिक बाजार आरा में चौकी आरा में ए.एस.आई नरेंद्र सिंह के द्वारा आमजानताओं को यातायात नियमों एवं संकेतों गुडसेमेरिटन के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरण किया गया जिसमें लगभग 150 व्यक्ति उपस्थित रहे|
33वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एन एच 43 जशपुर में बालाछापर में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर 25 बिना नंबर वाहनों का नंबर लिखवाया गया एवं 118वाहन चालकों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वामी आत्मानंद बालक उच्चतर माध्यमिक हिंदी माध्यमिक स्कूल जशपुर में यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर द्वारा यातायात नियमों संबंधित चित्रकला निबंध में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
