जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। अवैध उगाही के लिए सरपंच को मोबाइल पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला जशपुर जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत जशपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलमन्डा के सरपंच ललित तिर्की ने लोदाम पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि की उनका घर भलमन्डा मे है। 5 अगस्त की रात तकरीबन 11 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात कॉलर ने काल करके 1 लाख रुपये की मांग की। रुपए ना दिए जाने पर उन्हें,कॉलर ने जान से मारने की धमकी भी दी है। अवैध उगाही के लिए सरपंच पर दबाव बनाने के लिए कॉलर ने एक एक घण्टे के अंतराल पर लगातार फोन किया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 386,506,507 के तहत अपराध दर्ज कर,मामले की जांच शुरू कर दी है।