जिले के इस थानाक्षेत्र में हो रहा था ऐसा काम, जब पहुंची पुलिस तो होश हुए फाख्ता, वहीं 5 आये पुलिस की जद में,,, पढ़िए क्या है पूरा मामला,

SHARE:

 

जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस को लगातार आसपास के इलाकों में जुआ खिलाने की सूचना मिलती थी लेकिन हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही 52 परियों के आशिक मौके से फरार हो जाते थे, लेकिन आज मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पत्थलगांव पुलिस ने तिलड़ेगा जोराडोल के जंगल में घेराबंदी करते हुए 5 जुआड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस को देखते हुए कुछ भागने में सफल हो गए, पकड़ाए गए सभी पांच जुआड़ियों से 2 हजार 700 नकदी रकम जब्त कर सभी जुआड़ियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, इस कार्यवाही में मुख्यरुप से पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल, टीआई ओमप्रकाश कुजूर, एएसआई मनोज, प्रधान आरक्षक प्रेम कुर्रे, आरक्षक कमलेश विश्वकर्मा, आरक्षक पवन पैंकरा, आरक्षक मसीह चरण की मुख्य भूमिका रही।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,