पुलिस अधीक्षक अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्व कार्यवाही के मामले में 2 आरक्षकों को किया गया सम्मानित आरक्षक दीनदयाल सिंह, अभय चौबे को दिया गया प्रशस्ति पत्र। प्रकरण में महिला आरोपिया के कब्जे से 06 कि0 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 01 लाख 30 हजार रूपये की बरामदगी।
थाना कोतवाली के एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में दिनांक 14/03/2024 को मुखबीरी सूचना के आधार पर तनुजा ठाकूर उम्र 50 वर्ष निवासी हरिपुर चौक खडगवां थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर नामक महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर तस्करी कर बिक्री करने तथा उसके कब्जे से लगभग 06 किलो 500 ग्राम किमती लगभग 01 लाख 30 हजार रुपये अवैध मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 146/2024 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्व कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था, उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु थाना कोतवाली के सक्रिय आरक्षक दीनदयाल सिंह, अभय चौबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तथा निकट भविष्य में भी नशीली पदार्थों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
⏩️ सम्मान समारोह के दौरान सायबर सेल टीम उपस्थित रहे।