जांजगीर: दिनाँक 13 से 15 फरवरी तक रायपुर में किया गया था पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 13 से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया था, जिसमें राज्य के सभी संभाग के साथ साथ छत्तीसगढ़ ससस्त्र बल, पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के खिलाड़ी सम्मिलित हुये थे। जिसमें बिलासपुर संभाग के पुलिस खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आरक्षक आशीष यादव एवं प्रतीक सिंह तथा हैंडबॉल प्रतियोगिता में सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा, आरक्षक गिरीश कश्यप, अंचल कटकवार एवं आशीष यादव सम्मिलित हुये थे जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।