जशपुर द प्राइम न्यूज़ 24 नेटवर्क : – जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक इन दिनों लगातार विभाग के अलग-अलग विभागों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने रविवार को जशपुर रक्षित केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सुरक्षा उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी किया।
एसपी ने सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया
जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जशपुर की कॉलेज रोड स्थित रक्षित के केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान एसपी विजय अग्रवाल ने रक्षित केंद्र में मौजूद हथियार, गोला – बारूद एवं विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया साथ ही भौतिक सत्यापन भी किया गया,
महिला कल्याण केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र की साफ – सफाई करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथी अनुशासन बनाये की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने महिला कल्याण केन्द्र को पुर्नजीवित कर सिलाई केन्द्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये,