ताजा खबरें

शहीद हुए प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा के गमी कार्यक्रम में शामिल हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर व अपर कलेक्टर,शहीद को श्रद्धांजलि की अर्पित,उनके पुत्र को जिला पुलिस बल में बाल आरक्षक के पद पर दिया गया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

जशपुर 26 फरवरी 2023 को नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों द्वारा आई ई डी ब्लास्ट में जशपुर जिले के ग्राम बाह्मानपुरा,पोस्ट पोरतेंगा निवासी प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) शहीद हो गए थे। जिनका आज दिनांक 21-05-23 को उनके ग्राम बाह्मानपुरा में गमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस […]