VIDEO : डिलिस्टिंग की मांग को लेकर शहर की सड़क में उतरे हजारों आदिवासी,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली विशाल रैली,आदिवासी नेताओ ने कहा बस्तर से लेकर जशपुर तक,डिलिस्टिंग की मांग को लेकर जो आवाज उठ रही है,उसे ना तो दबाया जा सकता है और न ही इसकी उपेक्षा की जा सकती है,
जशपुर द प्राइम न्यूज़ : डिलिस्टिंग की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सड़क में उतर आएं। अपनी मांग के समर्थन में आदिवासियों ने जमकर नारेबाजी की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर लगभग 1 बजे कटहल बगीचा से रैली रवाना हुई। रैली,यहां से भागलपुर चौक […]