ताजा खबरें

घर मे बैठ कर मुफ्त में लीजिए,गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सको सेपरामर्श,ई-संजीवनी से मिल रहा टेलीमेडिसिन का इस तरह से उठा सकते हैं लाभ

रायपुर,प्राइम न्यूज नेटवर्क। अस्पतालों में भीड़ को कम करने और अस्पतालों का दबाव कम करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ई-संजीवनी ओपीडी सेवा की शुरूआत प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए की गई है । ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक जिले के एक हजार से अधिक लोगों ने टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया है । सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। अब लोग घर बैठे ई-संजीवनी पोर्टल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं ।सभी के लिए यह सेवा निशुल्क उपलब्ध है ।इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया, ‘’ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक जिले के 125 से अधिक लोगों ने टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया है वहीं ई-संजीवनी हब जे एच पोर्टल के माध्यम से भी 1,603 मरीजों ने विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श लिया है । वर्तमान में डेंगू के मरीजों ने भी परामर्श लिया है। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन में विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को दवाइयों के बारे में लिखकर दिया जाता है जिसके आधार पर वह अपना ट्रीटमेंट चालू करते हैं। साथ ही लोगों द्वारा नियमित रूप से टेलीमेडिसिन के माध्य से परामर्श भी लिया जा रहा है । अब लोग स्वास्थ्य समस्याओं के लिए घर बैठे ही एमबीबीएस डॉक्टर से चिकित्सकीय सलाह लेकर इलाज करा सकते हैं। ई-संजीवनी हब जे एच पोर्टल ओपीडी सेवा में आपको अस्पताल जाने की जरूरत नही होती है”। सिविल सर्जन डॉ.पीके गुप्ता ने ई-संजीवनी हब जेएच पोर्टल के बारे में बताया, ‘’नियमित रूप से लोग ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा कर परामर्श ले सकते हैं विशेषज्ञ मरीजों के बताए अनुसार दवाई लिख कर देते है । अगर मरीज को रक्त जांच के लिए सलाह दी जाती है तो मरीज जांच उपरांत रिपोर्ट के साथ दोबारा सेवा का लाभ ले सकता है । साथ ही ई-संजीवनी जेएस पोर्टल के माध्यम से जिले के सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) को जोड़कर वह मरीजों लिए चिकित्सीय परामर्श भी ले सकते हैं । पेरीफैरी के माध्यम सेसी एचसी, पीएचसी, हमर अस्पताल, और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आए लोगों की टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है”। वर्तमान में इस सेवा को विस्तार देते हुए संजीवनी एप्स के माध्यम से ओपीडी में रजिस्ट्रेशन करा कर लोग सेवाएं ले सकते हैं । ई-संजीवनी ओपीडी वेबसाइट व एप्लिकेशन से इलाज बहुत आसान है।

इस तरह उठाए सुविधा का लाभ
आप गूगल क्रोम (Google Chrome) या प्ले स्टोर के माध्यम से (Https://www.eSanjeevaniopd.in या https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd)

इस तक पहुँच सकते हैं और निम्न कार्य कर सकते हैं :-

1. www.eSanjeevaniOPD.in पर जाएं ।

2. 1.Patient Registration (पेशेंट रजिस्ट्रेशन) बटन पर क्लिक करें ।

3. अपना मोबाइल नंबर डालें और Send OTP (सेंड ओटीपी) पर क्लिक करें ।

4. अपना मोबाइल नंबर सत्यापित रजिस्टर करें ।

5. पंजीकरण के बाद टोकन बनाएं ।

6. अधिसूचना (नोटिफिकेशन) मिलने पर लॉगिन करें ।

7. अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से सलाह लें ।

8. ई-प्रिसक्रिप्शन (पर्चे) डाउनलोड करें

आप ऑनलाइन डॉक्टर से जुड़ेंगे । फिर वीडियो के माध्यम से आप किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। ऑनलाइन डॉक्टर दवाओं की अधिकृत पर्ची लिखेगा, आप उसे किसी भी फार्मेसी दुकान पर दिखा कर दवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

यह पूरी तरह से मुफ़्त सेवा है ।

आप इस सेवा का उपयोग हर दिन सुबह 09 बजे से 05 बजे तक कर सकते है। यह सेवा पूरी तरह से मुफ़्त है

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal