जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। घर घुस कर विवाहिता से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना दिनांक 31 जुलाई को पीड़ित महिला रात का खाना पीना खाकर अपने घर सो रही थी। इसी दरमियान रात तकरीबन 10 बजे आरोपी सचिन राम घर आकर दरवाजा को खटखटाया , तब यह दरवाजा खोली तो सचिन राम इसके घर अंदर जबरदस्ती घुसकर छेड़छाड़ करने लगा । जब यह उसका विरोध करने लगी तो सचिन राम ने इसका बाल पकड़कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और घर में रखे कपड़े को सचिन राम ने कैंची से काट दिया। भयभीत होकर पीड़िता द्वारा जोर – जोर से चिल्लाई तब इसके सास ससुर को आते देखकर सचिन राम इसके कमरे से निकल कर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ धारा 457 , 354 , 506 दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी सचिन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . लक्ष्मण सिंह धुर्वे , सउनि . हिरालाल बाघव , खिरोवती बेहरा , आरक्षक पवन पैंकरा , शोभनाथ सिंह , अमित कुमार भगत , महिला आरक्षक पूनम तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।