जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि मोबाइल पर उन्हें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात युवक गांजा बेचने की फिराक में बस स्टैंड में घूम रहा है। सूचना पर बताए हुए हुलिए के आधार पर संदिग्ध युवक को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। उसकी तलाशी लिए जाने पर जेब से 3 सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार बताया। आरोपित पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर के पास की बस्ती का निवासी है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।