ताजा खबरें

कुएं में गिर गया भालू,वन विभाग ने इस अनोखे देशी तकनीक से बचाई जान

Advertisements
Advertisements

सूरजपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जंगल से भटक कर बस्ती में घुस आया एक भालू कुआं में गिर गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद इस भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मामला सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लाक के धुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह तकरीबन 3 बजे इस गांव के निवासीबाबुलाल यादव के घर के समीप स्थित कुएं में एक भालू गिर गया। दहशतजदा भालू जोर जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर बाबूलाल बाहर निकल कर कुएं में झांका तो इसमे भालू नजर आया। उन्होंने घटना की जानकारी पड़ोसियों और वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँची। नीचे गिरा हुआ भालू बेहद घबराया हुआ था। निकालने की कोशिश करने पर उसके आक्रामक होने का अंदेशा था। सधी हुई योजना के तहत रेस्क्यू टीम ने कुएं में एक चारपाई और सीढ़ी डाल कर मुसीबत में फंसे भालू की आराम करने दिया। कुछ देर बाद भालू चारपाई से सीढ़ी में चढ़ कर कुएं से बाहर निकल आया और तेजी से जंगल की गहराई में गुम हो गया। भालू के सुरक्षित निकल आने पर वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Advertisements
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal