ताजा खबरें

उड़ गई नीली चिड़िया, Elon Musk ने डॉगी को बनाया नया लोगो।

 

एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से कई बड़े बदलाव के ऐलान किए हैं। एलन मस्क ने एक बार फिर सब को चौंकाते कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस बार एलन मस्क ने twitter के लोगो को क्रिप्टो के DOGE कॉइन के डॉगी से बदल दिया. इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं.

 

नीली चिड़िया की जगह डॉगी

सोमवार रात से यूजर्स को ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस लोगों को देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा। पहले यूजर्स को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। हालांकि कुछ देर बाद Elon Musk ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal

Skip to content