जस
फरसा बहार। द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रोहित यादव की रिपोर्ट। घर से निकली युवती का शव तालाब से बरामद किया गया है। मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के तेलाइन गांव की है। जानकारी के मुताबिक इस गांव की निवासी ईश्वरी साय,बुधवार की दोपहर को घर से खाडुंग नदी में नहाने के लिए गई हुई थी। युवती देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। स्वजनों ने युवती की तलाश शुरू की। तालाब के पास कपड़े मिलने से हादसे की आशंका पर,जब स्वजनों ने स्थानीय लोगो के सहयोग से खोजबीन शुरू की तो शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव को बाहर निकाला। सूचना पर तुमला पुलिस पंचनामा कर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मर्ग कायम कर,जांच शुरू कर दी गई है।