Breaking News
Good policing : पुलिस अधीक्षक ने महानदी के टापू में फंसे लोगों को बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को किया सम्मानित,GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िएशहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर का किया भ्रमण, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में की चर्चा Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime NewsBreaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,CRIME :  नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बीते 5 दोनो में 11 पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही,वहीं अवैध शराब बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियोें के कब्जे से अवैध शराब भी जप्त,,,,CRIME NEWS : महिला संबंधी अपराध पर मुंगेली पुलिस की बड़ी गई कार्यवाही, दो नाबालिग अपहृता को को किया बरामद,नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कबीरधाम से किया गिरफ्तार,,

पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को करोड़ों की राशि सीएम ने की ट्रांसफर।

 

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया।

 

इसके अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक खरीदे गए 1 लाख 45 हजार क्विंटल गोबर के एवज में 2 करोड़ 91 लाख रूपए का भुगतान किए जाने के साथ ही गौठान समितियों को 1.43 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 98 लाख रूपए की लाभांश राशि शामिल है।

 

 

 

 

 

इस मौके पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ. तम्बोली मुख्यमंत्री निवास में मौजूद हैं तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और राज्य नोडल अधिकारी RIPA गौरव सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना में हम लोगों ने निरंतर उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन स्वावलंबी गौठानों की संख्या में जिस तेजी से वृद्धि हो रही है, वह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही अपने गांवों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।

 

गोबर विक्रेताओं को दी जा रही राशि में से 1 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि स्वावलंबी गौठानों की ओर से स्वयं भुगतान की जा रही है। जबकि विभाग की ओर से 1 करोड़ 24 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है।

 

गौठान समितियों को स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम लोगों ने स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्षों को 750 रुपए और सदस्यों को 500 रुपए हर महीने प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

Corona live

GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िए

शहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

Breaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,

Rashifal

error: Content is protected !!