कांग्रेस नेता ने कहा..देश को बचाना है तो मोदी को खत्म कर दो।

SHARE:

 

राजस्थान: के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने सोमवार को मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने इस दौरान उद्योगपति अंबानी-अडानी को लेकर भी कई तीखी बातें कहीं और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो इन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर ‘मोदी को खत्म’ करने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने मंच से कहा, ‘अपनी लड़ाई खत्म करो, मोदी को खत्म करने की बात करो। अगर मोदी खत्म हो गया तो हिन्दुस्तान बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा।’

 

 

अडानी और केंद्र की नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और राजभवन घेराव के दौरान रंधावा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री रंधावा ने कहा, ‘ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी। ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूरे हिन्दुस्तान को कंगाल कर दिया। मोदी अडानी को ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर हिन्दुस्तान में लाया है। हिन्दुस्तान का सत्यानाश करेगा। दोबारा हिन्दुस्तान गुलामी की तरफ बढ़ रहा है। हम पंजाब में रहते हैं आपका भी बॉर्डर है, हमें पता है पाकिस्तान क्या कर रहा है, चीन क्या कर रहा है। मोदी कहता है घुसकर मारेंगे, वह तो हर दिन आ रहा है। कैसे करना है यह अडानी तय करता है, मोदी नहीं तय करता।’

 

उन्होंने कांग्रेस की फूट का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के लिए लड़ने वालों के मन में कभी नहीं आया कि देश आजाद होगा तो मंत्री बनूंगा, उनके दिमाग में सिर्फ अंग्रेजों को निकालने की बात थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास जो भी आता है वह यह नहीं कहता कि हम कांग्रेस को कैसे आगे ले जा सकते हैं। वह कहता है कि मेरे को क्या बनाओगे। पहले कांग्रेस को बना लो। कांग्रेस जिंदा है तो आप सब जिंदा हो। मुझे काम करने वाले चाहिए। कोई कोटा सिस्टम नहीं चलेगा कि इसका आदमी है, उसका आदमी है टिकट दे दो। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा।’

 

उन्होंने पार्टी में अनुशासन की कमी की बात कहते हुए कहा, ‘यदि अनुशासन आ जाए, हम अडानी को एक दिन में अडानी को हिन्दुस्तान से निकाल देंगे। मोदी निकल गया तो अडानी खत्म हो गया। बीजेपी को मार लो अडानी साथ ही मर जाएगा। आप अडानी-अडानी कर रहे हो, मोदी-मोदी करो। मोदी देश का बेड़ा गर्ग कर रहा है। मोदी देश को बेच रहा है। हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है। हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है, बीजेपी को मारो। अंबानी-अडानी साथ ही मर जाएंगे। जब कांग्रेस आए तो इनको जेल में डालना चाहिए। हम पंजाब में रहते हैं। पंजाब में आतंकवाद पंजाबियों ने खत्म किया। यदि अडानी को खत्म करना है राजस्थान वालों तो आपने करना है, जो मेरे सामने बैठे हो।’

 

रंधावा ने कहा’, अपनी लड़ाई खत्म करो, मोदी को खत्म करने की बात करो। अगर मोदी खत्म हो गया तो हिन्दुस्तान बच जाएगा, यदि मोदी रहा तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा। वह कहता है कि मेरे से बड़ा देशभक्त नहीं है। मोदी को देशभक्त का मतलब नहीं पता। बीजेपी और जनसंघ का ऐसा कोई नेता नहीं है जिसने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। कांग्रेस के नेता ही जेल गए। फांसी पर कौन चढ़ा, मोदी का परिवार नहीं, अमित शाह का नहीं।’ रंधावा ने अपने नाम का अर्थ रण में लड़ने वाला बताते हुए कहा कि रणभूमि राजस्थान को बनाएंगे और यहां से मोदी को खत्म करिए। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान जीत गए तो अडानी अगले दिन खत्म हो जाएगा, कहीं नहीं दिखाई देगा।’

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,