बाबा जोरावर सिंह और फतेहसिंह की शहादत को देश रखेगा याद,,एन ई एस महाविद्यालय में शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस के कार्यक्रम का हुआ आयोजन,,

 

जशपुर –  एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में बाबा जोरावर सिंह और फतेहसिंह की शहादत को याद करते हुए महाविद्यालय में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गय। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बाबा जोरावर सिंह और फतेहसिंह के छायाचित्र पर दीपप्रजवलित कर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर प्राचार्य ने उनके कार्यो का उल्लेख किया। प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने उन परिस्थितियों को विस्तार से बताया जिनके कारण उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाग लिये प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने सम्मानित किया। आज के आयोजन में प्रो जे आर भगत,प्रो प्रवीण सतपथी,प्रो हरिकेश, श्री नितेश गुप्ता के साथ ही रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज उपस्थित थे।

Rashifal