ताजा खबरें

पालतू मवेशियों एवं जानवरों से ग्रामीणों की फसल का हो रहा नुकसान बाड़ी में लगी फसल को कर रहे चट,

 

अंकिरा द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :- ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को गया ,बैल,बकरी,सुवर नुकसान पंहुचा रहे है। भालुमुंडा, कोरंगामाल में सुबह शाम होते ही ग्रामीणो के बागान में जा कर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसान काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में किसान राजू छतरिया, बीरेंद्र यादव ,नितीश कुमार, एंव अन्य ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके करेला,भिंडी, टमाटर,भाजी, अन्य फसलों को सुबह एंव शाम को अपने गया बैल,सुवर की देख भाल नही करते है आज इसी कारण लोगों को फसल को नुकसान पंहुचा रहे है। आने वाले समय में उनकी फसलों की पैदावार होने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार की जा रही फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें हो. रहे नुकसान से बचाया जा सके। भालुमुंडा के वार्ड क्रमांक 14 के ग्रामीण की फसल हुआ बर्बाद।वही क्षेत्र के ग्रामीणो इस बार ब्याज की फसल बहुत ही ज्यादा किये है जो कि जनवरों से दिन रात परेशान है कितना फसल की पहरदारी करेंगे, पुरी तरह फसल बर्बाद हो गई है एंव भुइयां टोली में यही हाल रहा।उपसरपंच ने भी कहा सुबह जवानवारों को जल्दी नहीं छोड़ना चाहिए शाम को भी अपने अपने बैल, गया ,सुवर, बकरी को 5 बजे ही घर में रखे इससे महुआ चुनने वाले एंव फसलों को नुकसान करने वाले जनवार सुबह जल्दी नही आएंगे ताकि किसान अपने फसल को बचा सके। जब हमने इस विषय में सरपंच से संपर्क साधा तो कोई जवाब नहीं मिला सरपंच ने फोन रिसिब नहीं किए ।

Rashifal