ताजा खबरें

स्टील प्लांट से बंजर हो जाएगी जिले की खेत,जशपुर विधायक भी उतरे टांगरगांव स्टील प्लांट के विरोध में

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कांसाबेल तहसील के टांगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट के विरोध में अब जशपुर के विधायक विनय कुमार भगत भी उतर आए हैं। विधायक ने साफ़ शब्दों में कहा है कि जशपुर की प्राकृतिक छटा व नैसर्गिक सौन्दर्य को बिगाड़ने वाले किसी लौह उद्योग को जशपुर जिले में स्थापित नहीं होने देंगे।उन्होंने इसकी स्थापना को पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए कहा कि उक्त प्लांट की स्थापना से यहाँ की उपजाऊ जमीन बंजर हो जाएगी और किसानों के सामने खेती का संकट खड़ा हो जाएगा।उन्होंने हिमाचल,उत्तराखंड,मिजोरम,नागालैंड का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यहाँ किसी प्रकार के प्रदुषण फैलाने वाले उद्योग नहीं हैं। यहाँ लोग उन्नत खेती और पर्यटन के माध्यम से आत्मनिर्भर हैं।उन्होंने भूपेश सरकार की गौठान योजना के माध्यम से महिला शक्तिकरण को आगे बढाने की बात कही। जशपुर जिले में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उद्योग की स्थापना से सालाना डेढ़ लाख मीट्रिक टन राखड उत्पादित होगा जिसकी खपत का कोई विकल्प जिले में नहीं है।ऐसी स्थिति में खेतीहर जमीन बंजर हो जाएगी और राखड के फैलाव से पर्यावरण प्रदुषण के साथ कई प्रकार की बीमारियाँ भी फैलेंगी।उन्होंने गुल्लू पावर प्रोजेक्ट का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गुल्लू क्षेत्र में आज किसानों की दुर्दशा हैं जिन्हें रवि की फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता वहीँ स्थानीय लोगों को इस प्रोजेक्ट से कोई लाभ नहीं हुआ।जशपुर विधायक विनय भगत ने इको फ्रेंडली उद्योग की स्थापना की बात कही है वहीँ जशपुर जिले के प्राकृतिक वातावरण को नष्ट करने वाले लौह उद्योग का उन्होंने बहिष्कार किया है।उन्होंने साफ़ व स्पष्ट शब्दों में कहा कि जशपुर जिले में प्रदुषण फैलाने वाले किसानों की जमीन को बंजर बनाने वाले किसी भी लौह,स्टील उद्योग को जशपुर जिले में स्थापित होने नहीं देंगे।

Rashifal