ताजा खबरें

सपनों का आशियाना का ख्वाब दिखा रेलवे कर्मचारी से ठगी

रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। ताउम्र भाग दौड़ करने के बाद रिटायरमेंट से पहले अपना घर हर किसी का सपना होता है। शातिर ठग इन दिनों आम लोगों की इसी स्वप्निल कमजोरी का फायदा उठा जमा पूंजी लूट रहें हैं। ऐसे ही एक मामले में रायपुर पुलिस ने अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की है। मामला रायपुर जिले के खमतराई थाना क्षेत्र का है। रेलवे के सेवा निवृत्त कर्मचारी राजन अप्पा राव पिता स्व रामचन्द्र राव ने पुलिस थाने में दिए गए तहरीर में बताया कि वे वर्ष 2018 में रिटायर हुए थे। विभाग में ड्यूटी के दौरान उनकी पहचान रेलवे में पेटी कांट्रेक्टर आरोपित नीरज सिंह ठाकुर से थी। नीरज ठाकुर ने माना कैम्प में एक जमीन दिखा कर उन्हें घर बना कर देने का झांसा दिया। शपथ पत्र तैयार कर नीरज ने जमीन और घर तैयार करने के लिए प्रार्थी से 8 लाख और अलग अलग समय मे चेक और नगद राशि के रूप मे 29 लाख रुपये झटक लिए। इतनी बड़ी रकम लेने के बाद जब आरोपों के घेरे में आए नीरज ठाकुर ने प्रार्थी को ना तो जमीन दिया और ना ही घर। रुपए वापस मांगे जाने पर 4 लाख रुपये वापस देकर ठेकेदार ने अप्पाराव को घूमना शुरू कर दिया। परेशान हो कर अंततः अप्पाराव ने खमतराई थाने में नीरज ठाकुर के खिलाफ शिकायत की है। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजो की जांच के बाद खमतराई पुलिस ने ठेकेदार निराज ठाकुर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal