घर को रोशन करने के चक्कर मे गम के अंधेरे में डूब गया बिजली मिस्त्री का परिवार

दोकडा,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बिजली कनेक्शन में आये फाल्ट को सुधारने के लिए बिजली खम्बे में चढ़े मिस्त्री करंट के झटके से नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हादसा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दोकडा पुलिस चौकी के फरसाकानी गांव की है। जानकारी के मुताबिक मृतक संजय एक्का 25 वर्ष बिजली मिस्त्री का काम करके जीवन यापन करता था। 15 जुलाई को संजय एक्का,नजदीकी गांव डुमरटोली निवासी अमरदीप खलखो के घर की बन्द बिजली को सुधार करने के लिए बिजली के खम्बे में चढ़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक संजय एक्का ने ट्रांसफार्मर का डीओ उतार दिया था। लेकिन पास के दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन चालू थी। अमरदीप के घरेलू कनेक्शन को चेक करने के लिए संजय एक्का ने जैसे ही तार को हाथ लगाया,वह करंट के सम्पर्क में आ कर चिपक गया और एक तेज झटके के साथ नीचे जमीन में गिर गया। गम्भीर रूप से घायल संजय को स्वजन इलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुँचे। यहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी श्रीमती नीता एक्का की सूचना पर दोकडा पुलिस ने धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal