ताजा खबरें

घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को हाथी ने दौड़ा कर पटका,आग से भी बेख़ौफ़ हुए हाथी?

अम्बिकापुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। आग जला कर घर के बाहर फसल की रखवाली के लिए सो रहे ग्रामीण को कुचल कर हाथी ने मार डाला। घटना,सरगुजा जिले के चँवरसराई पंचायत के आश्रित ग्राम पंडोपारा की है। जानकारी के मुताबिक इस गांव का निवासी मृतक सहदेव पंडो 52 वर्ष घर के बाहर अलाव जला कर सोया हुआ था। अचानक,एक दल से अलग हुआ हाथी बाड़ी में घुस आया। हाथी के चिंघान्डने की आवाज सुनकर सहदेव पंडो की नींद खुल गई।। जान बचाने के लिए वह भागने लगा। लेकिन हाथी ने उसे दौड़ा कर सूढ़ में लपेट कर जमीन में पटक कर कुचल दिया। हाथी के हमले से सहदेव की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्व समाज मंगल भवन के लिए की 50 लाख रूपये की घोषणा,रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा,,

Rashifal