गांव में घुस रहे हाथियो को खदेड़ने के लिए पहुँचे वनकर्मियों को चारों ओर से घेर लिया अतिकायो ने,इस तरह से बची जान……

रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। हाथियों को खदेड़ने के लिए पहुँचे वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हाथियों से बुरी तरह घिर गए। आक्रामक हाथियों से जान बचाने के लिए वन कर्मी और ग्रामीण,एक घर के छत पर चढ़ गए। लेकिन अतिकायो ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। हाथियो के दल ने घर को ही चारों ओर से घेर लिया। संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए,अंततः गजराज दल पहुँचा और सायरन बजा कर हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ा। वनकर्मियों की सूझ बूझ से बड़ी घटना टल गई। मामला कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के फडफडी इलाके की है। जानकारी के अनुसार इस गांव में हाथियों की उपस्थिति की सूचना पर वनकर्मी नागेंद्र जायसवाल अपने एक सहयोगी के साथ इस गांव में पहुँचे थे। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात गांव में हाथियो के चिंघाड़ से गूंजने लगा। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए वनकर्मी कुछ ग्रामीणों को लेकर बाहर आए। इनका अनुमान था कि गांव की ओर बढ़ रहे हाथी दो या तीन होंगे। अभी,हल्ला कर हाथियो को खदेड़ ही रहे थे कि हाथियो का एक बड़ा झुंड आ धमका और खदेड़ रहे लोगों को घेर लिया। किसी तरह अतिकायो के दल से निकल कर वनकर्मी रामा नाम के एक ग्रामीण के पक्के मकान में शरण ले कर अपनी जान बचाई। कोरबी सर्किल में अभी 17 हाथियों का एक बड़ा दल डेरा जमाए हुए है। इसकी हलचल पर वन विभाग निगाह बनाए हुए है और ग्रामीणों को सचेत कर,सहायता पहुचाने में जुटी हुई है।

Rashifal