ताजा खबरें

जिले में व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, जिले के 6 परीक्षा केंद्रों में 1600 से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल ।

Advertisements
Advertisements

 

 

जशपुर -आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 का जशपुर जिले में आयोजित किया गया ।जिसमें जशपुर जिले में कुल इस परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें शासकीय राम भजन राय एनर्ईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर ,शासकीय विजयभूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर ,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर ,शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर , स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय जशपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया को केंद्र बनाए गए। प्रथम पाली में जिला के सभी परीक्षा केंद्रों में 3005 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों में1306 अनुपस्थित तथा 1699 उपस्थित रहे द्वितीय पाली में कनिष्ठ प्रबंधक परीक्षा में जशपुर जिले में शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया पंजीकृत परीक्षार्थियो की संख्या 490 है जिसमें से उपस्थितों की संख्या
179 तथा अनुपस्थित 311रहे।
जिले के व्यापम के समन्वयक डॉ विजय रक्षित ने बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ ।इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति की संख्या कम रही एवं जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के केंद्राध्यक्ष प्रो डी आर राठिया ने बताया कि महाविद्यालय में सर्वाधिक परीक्षार्थियों की संख्या होने के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान नहीं आयी। जिले के सहायक समन्वयक डॉ ए आर पैंकरा ने बताया की जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने कर्तव्यों का अच्छे से पालन किया तथा जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त उड़नदस्ते दल के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में स्थित सभी परीक्षा केंद्रो पर पैनी नजर रखे हुए थे । इससे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal