रायपुर: विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प की शुरुआत कल से हुई।
सेवा विभाग के अध्यक्ष मनोज कुमार कोठारी की पिताश्री स्व. भीखमचंद जी कोठारी की स्मृति में यह शिविर प्रारंभ हुआ। उनकी माताश्री श्रीमती पुष्पा देवी कोठारी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर चार दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ किया गया।
इसमें अतिथि के रूप में अमितेश भारद्वाज जी पार्षद एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश पदाधिकारीगण जितेंद्र वर्मा , विभूतिभूशन पांडे , चन्द्रशेखर वर्मा , धवल शाह, सरल मोदी, हितेश रायचूरा , घनश्याम चौधरी, लोकेश चंद्रकांत जैन, उमेश पटेल, हेमन्त जाल एवं जैन संघ के अध्यक्ष प्रेमचन्द लुनावत , अशोक छाजेड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी गोवर्धन तेमरे ने बताया प्रथम दिवस में कुल पंजीकरण 65 हुआ जिसमें से 53 लोग लाभावन्तित हुए। शिविर अगले 3 दिनों तक निरन्तर आयोजित किया जाएगा। जिसमें पंजीकृत करने के लिए 7415013222 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।
