अम्बिकापुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। गम्भीर बीमारी से जूझ रहे पति की जान बचाने के लिए एक महिला,तंत्र मंत्र करने का दावा करने वाले ढोंगी तांत्रिक के पास जा पहुँची। आरोपी ने पति की बीमारी को ठीक करने के लिए,पीड़िता के घर मे ही तांत्रिक क्रिया करने का झांसा दिया और पहुँच गया पीड़िता के घर। कुछ देर तक तंत्र क्रिया करने के बाद आरोपी कमलेश उर्फ लोली ने पीड़िता के पति को कमरे से बाहर जाने को कहा।
इसे भी पढ़े
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता को पति का जान का खतरा का भय दिखा कर चुप करा दिया। इसके बाद तांत्रिक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आरोपी कमलेश उर्फ लोली के खिलाफ धारा 376,342 के तहत अपराध दर्ज करते हुए, गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
