जिले के विकासखंड ओड़गी के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत करौटी (बी) के ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व पंचायत के रोजगार सहायक की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से किए थे,, जिस पर जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई,, सोमवार को जनपद सीईओ सहित जांच टीम करौटी (बी) के पंचायत भवन में जांच के लिए पहुंचे,, जनपद सीईओ ने बताया की सभी हितग्राहियों के बयान ले लिए गए हैं दस्तावेजों की भी जांच कर ली गई है,, जांच प्रतिवेदन तैयार करके जिला पंचायत सीईओ के सामने प्रस्तुत किया जाएगा,, और आगे की कार्यवाही की जाएगी,, वहीं ग्रामीणों ने कहा की अगर जल्द जांच का निष्कर्ष नहीं निकला तो आगे हम धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
