योगेश कुमार साहू मुंगेली
मुंगेली जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों द्वारा दुर्गा उत्सव समितियो की बैठक ली गई, जिसमें दुर्गा उत्सव के लिये सड़कों में पंडाल नहीं बनाने, कोलाहल अधिनियम के तहत अनुमति उपरांत ही निर्धारित समयावधि एवं निर्धारित आवाज में ही साउंड सिस्टम बजाने हेतु निर्देशित किया गया। आगजनी एवं अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति में तत्काल सहयोग हेत पंडाल में आयोजन समिति के कम से कम एक व्यक्ति को रात्रि में रुकने निर्देशित किया गया है। पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने की समझाइश दी गई। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस हेतु वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था बनाने एवं वॉलिंटियर नियुक्त कर उनके माध्यम से यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।अवैध विद्युत कनेक्शन के स्थिति में कोई घटना होने पर आयोजक वर्ग के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
