विधायक ने लाखों की लागत से लगने वाले हाई मास्क लाइट का किया भूमिपूजन, ग्रामीणों की समस्याओं से भी हुए रूबरू,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : विधायक विनय भगत ने रविवार को ग्राम पंचायत आरा के ग्राम नगेरा पत्थर पहुँच कर लाखो की लागत से लगने वाले हाई मास्क लाईट का भूमिपूजन किया, इस दोरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया जिसपर विधायक भगत ने समस्या का निराकरण जल्द करने की बात कही ।

Examination : व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का जिले में हुआ सफल आयोजन, 6 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य,,,,

 

इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने कहा मै ईश्वर से हमेशा कामना करता हूँ कि हमारी क्षेत्र की जनता का दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति और तरक्की होता रहे और मैं हमेशा आपके सुख दुख में सहभागी बन सकूँ उक्त अवसर पर विधायक भगत ने पढ़ने वाले बच्चों को चॉकलेट और पेन वितरण करते हुए बच्चों को कहा बढ़िया से पढ़ लिखकर माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करिये ताकि हम सभी को आप पर भी गर्व हो,

Religion culture: जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, जशपुर में होने वाले श्री 1008 भगवान नेमिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होने का दिया निमंत्रण,,,,,

भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर ग्रामीण मनमोहन भगत,

जशपुर विधायक विनय भगत ने राजौटी चौक में किया भूमि पूजन, जल्दी ही राजौटी चौक पर लगेगी हाई मास्क लाइट,,,

जनपद सदस्य अमित महतो,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रंजीत यादव,कपील भगत,अनुराग गुप्ता,महानन्द राम,रामेश्वर राम,विनोद राम,राम कृष्णा राम,अनिरुद्ध सिंह,विनोद राम,वासुदेव राम,वीरेंद्र राम,तारामुनि बाई,मोनिका बाई,जसमती बाई,अनीता बाई,किरण बाई,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे,

Rashifal