
रायपुर: राजधानी के आरंग थाना इलाके में महिला की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा घटना के चार साल हुआ है। महिला का हत्यारा कोई और नहीं उसका पति ही निकला है। आरोपी पति ने चरित्र शंका के चलते अपने भाई और अन्य साथी के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद सबूत छिपाने के लिए शव को खदान के पास जमीन में दफ़न कर दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
दरअसल घटना नवंबर माह 2018 की है। आरोपी पति देवचंद कुर्रे निवासी अमोदी ने भाई देवदास कुर्रे ने अन्य साथी के साथ मिलकर पत्नी अनिता बाई कुर्रे की हत्या कर दी। आरोपियों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने के बाद गला दबाकर मार डाला। जिसके बाद तेजराम चतुर्वेदी के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को चार पहिया वाहन में भरकर ग्राम केशला स्थित खदान में दफना दिया। आरोपी पति ने बताया कि वह अपनी पत्नि के चरित्र पर शंका करता था। जिससे परेशान होकर आरोपी देवचंद कुर्रे ने अपने भाई देवदास कुर्रे और एक अन्य के साथ मिलकर अपनी पत्नि अनिता बाई कुर्रे की हत्या कर दी। ह्जिसके बाद आरोपी पति ने थाना में महिला की गम होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अप्रैल माह 2019 में आरंग थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशला स्थित खदान में एक नर कंकाल पाया गया। पुलिस टीम के सदस्यों ने नर कंकाल के पास मिले टूटी हुई चुड़ी, पायल और खिनवा के आधार पर महिला की शिनाख्ती कर रही थी। तभी मृतिका अनिता बाई कुर्रे के माता और भाई द्वारा नर कंकाल की पहचान अनिता बाई कुर्रे पति देवचंद कुर्रे उम्र 25 साल निवासी अमोदी के रूप में की गई। घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। वहीं मृतिका के पति देवचंद कुर्रे उसके परिजनों तथा मृतिका के परिजनों का पृथक-पृथक बयान लेकर पूछताछ करते हुए सभी के बयानों माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहें थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की मृतिका के पति देवचंद कुर्रे को घटना की रात्रि घटना स्थल के पास स्थित तालाब में तेजराम चतुर्वेदी सहित अन्य 03 व्यक्तियों को नहाते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तेजराम चतुर्वेदी की पतासाजी कर पकड़ा गया। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
