ताजा खबरें

पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्करी मामले में फरार होंडा सिटी कार का मालिक,उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हुई गिरफ्तारी

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। गांजा तस्करी मामले में फरार आरोपी को पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव से गिरफ्तार किया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 15 मार्च को तपकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होंडा सिटी कार से तस्करी करते हुए 45.655 किलोग्राम कीमती गांजा जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। इस मामले में 01 अन्य आरोपी जितेन्द्र गोड़ फरार चल रहा था। जितेंद्र,जब्त किए गए होंडा सिटी कार का मालिक भी है। पुलिस के मुताबिक,आरोपी जितेंद्र, गांजा तस्करी के दौरान दूसरेवाहन से पुलिस की रेकी करते हुए जा रहा था जो घटना दिनांक से फरार था, जिसकी पता-तलाश तपकरा पुलिस के द्वारा की जा रही थी, सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर की सहायता से फरार आरोपी का लोकेशन जमुई थाना-सिकन्दरपुर जिला-बलिया (उत्तप्रदेश) पता चलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तपकरा पुलिस टीम के द्वारा जिला-बलिया (उत्तरप्रदेश) में आरोपी के ग्राम-जमुई थाना-सिकंदरपुर में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी को थाना-तपकरा लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई एलआर चौहान, सउनि अजय लकड़ा, आरक्षक अमित कुमार त्रिपाठी, आरक्षक दीपक बंजारे, आरक्षक प्रवीण कुमार तिर्की की सराहनीय भूमिका रही है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal