मुंगेली : गरीब हितग्राहियों का लाखों रुपए का राशन ग़बन करने वाले पीडीएस दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना पथरिया में प्रार्थी हरीशंकर सिंह क्षत्री खाद्य निरीक्षक पथरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अप्रेल 2019 में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पेटुलकापा में हेरा फेरी की शिकायत की जांच तत्कालीन खाद्य निरीक्षक द्वारा की गई थी, जिसके आधार शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता संजय भास्कर द्वारा माह अप्रेल 2019 के चावल एवं शक्कर का वितरण नहीं करना, 20 हितग्राहियों का चावल एवं शक्कर निजी हीत में उपयोग करना, 141.32 क्वींटल चावल, 5.37 क्वींटल शक्कर एवं 374 लीटर कैरासीन कुल कीमती 433699 रूपये का गरीब एवं अति गरीब परिवारों की रियायत दर की राशि का अफरा-तफरी कर प्राप्त राशि को निजी हित में उपयोग करना, स्टॉक पंजी, चावल उत्सव पंजी, निगरानी समिति का बैठक पंजी, शिकायत एवं सूझाव पंजी, सूचना का अधिकार पंजी पेश नहीं करना, 20 उपभोक्ताओं का फोटो बिना खींचे चांवल एवं शक्कर प्रदाय करने से विक्रेता संजय भास्कर का कृत्य छ.ग. वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 5(1), 12(2), 13(1), 15 एवं 16 का उल्लंघन करना पाये जाने की रिपोर्ट में विक्रेता संजय भास्कर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 129/21 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरो की सूचना से फरार आरोपी विक्रेता संजय भास्कर को सरगांव बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध करना स्वीकार किया । आरोपी को विधिवत् न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोप की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, राजकुमार जांगड़े, आरक्षक उमेश सोनवानी, अजीत परिहार, गुलाब रात्रे, मागन धुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।