ताजा खबरें

यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ा पुलिस आरक्षक के बेटे को, मोडिफाइड मोटरसाइकिल से भर रहा था फर्राटा,यातायात पुलिस जशपुर ने की कार्यवाही, 5 हजार का न्यायालय ने ठोका चालान,

 

 

यातायात पुलिस जशपुर द्वारा,शहर में मॉडिफाई दोपहिया वाहन चालको के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही।

जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप के मार्गदर्शन पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शहर में तेज गति ,मॉडिफाई वाहन चालको के विरुद्ध चलानी कार्यवाही किया गया। इस दौरान 01 मॉडिफाई मोटरसाइकल को जप्त कर किया गया जिसे  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 5000 रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया।

उक्त मॉडिफाइड वाहन चालक जशपुर जिला पुलिस बल के एक जवान का सुपुत्र है फिर भी यातायात प्रभारी द्वारा नियमों की अनदेखी ना करते हुए विधिवत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।

उक्त अभियान में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन , सहायक उपनिरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा ,प्रधान आरक्षक संजय निकुंज एवं अन्य यातायात स्टाफ का विशेष योगदान रहा‌।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal